राज्यसभा की खाली हो रही सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर फैसला कर लिया है। चर्चा है कि राजद ने मनोज झा के टिकट को तो री-कन्फर्म किया है। लेकिन अशफाक करीम राज्यसभा की रेस से बाहर हो गए हैं। इस बार नया नाम संजय यादव का आया है जो तेजस्वी यादव के स्ट्रेटजिस्ट बताए जाते हैं।
संजय यादव की पॉलिटिक्स में यह पहली एंट्री है। तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार के रूप में तो संजय यादव की पहचान बन चुकी है। लेकिन राज्यसभा भेजे जाने से पार्टी में उनका महत्व और कद और बढ़ेगा।
मनोज झा के साथ संजय यादव के राज्यसभा जाने से यह भी माना जा रहा है कि टीम तेजस्वी अब टीम लालू को रिप्लेस करने की ओर बढ़ रही है। यानि राजद में युवा नेताओं को तरजीह दिया जा रहा है। इससे पहले विधान परिषद में भी कारी शोएब जैसे युवा नेता को राजद ने भेजा था, जो तेजस्वी की कोर टीम में शामिल बताए जाते हैं।
राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर आई सुशील मोदी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा