बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार आते ही काफी सक्रिय हैं। पहले वह अपने दोस्त से मिलने फुलवारी शरीफ पहुंचे तो आज फर्स्ट जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके पैतृक गांव कल्याणबीघा पहुंचे। उसके बाद शाम अचानक राबड़ी आवास पहुंच गये। जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मुलाकात की। राज्यपाल ने लालू और राबड़ी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वहीं राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी। इस दौरान तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने राजभवन में नवनियुक्त बिहार के राज्यपाल आरिफ अहमद खान से मुलाकात की और नये साल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान 15 मिनट तक दोनों के बीच राजभवन में बातचीत हुई। राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव राबड़ी आवास के लिए रवाना हुए। वही थोड़ी देर बाद राज्यपाल भी राबड़ी आवास पहुंचे जहां उन्होंने लालू और राबड़ी देवी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वही राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन पर गवर्नर ने बधाई दी।