राजद के पूर्व सांसद रामा सिंह ने राजद का साथ छोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रामा सिंह ने राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, रामा सिंह ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव त्याग पत्र भेज दिया है। रामा सिंह हाल ही में राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। राजद छोड़ने के बाद रामा सिंह एलजेपी रामविलास में शामिल होंगे।
अमित शाह का फर्जी वीडियो मामले में कांग्रेस नेता के PA गिरफ्तार
सीट नहीं मिलने से राजद से नाराज थे रामा सिंह
रामा सिंह के इस्तीफा को लेकर कहा जा रहा है कि वह वैशाली या शिवहर से टिकट चाहते थे लेकिन राजद ने उन्हें कहीं से टिकट नहीं दिया था जिसके बाद से वह राजद से नाराज चल रहे थे और मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को वह एलजेपी रामविलास में शामिल हो जाएंगे। रामा सिंह पांच बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। किसी जमाने में वह रामविलास पासवान के खास हुआ करते थे।