बगहा के रामनगर के प्रखंड स्थित अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में जगद्गुरु रामभद्राचार्य राम कथा सुना रहे हैं। श्रीराम कथावाचन कार्यक्रम के चौथे दिन जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बिहार में अब बहुत दिनों तक जंगल राज और गुंडों का राज नहीं चलेगा। लालटेन युग का समय चला गया है और बिजली आ गई है। अब तो कमल खिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में एक साल से मेरी कथा प्रस्तावित है लेकिन वहां का कमिश्नर परमिशन नहीं दे रहा है। उसने कहा जगदगुरु को परमिशन नहीं दिया जाएगा तो मैंने कहा कि परमिशन नहीं दे रहे तो कोई बात नहीं। अब तुमको हटाकर ही पटना में कथा कहने आएंगे। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि मैंने श्रीरामचरितमानस पर मंत्री चंद्रशेखर से चर्चा की बात क्या कह दी, सरकार डर गई है।
वहीं रामचरितमानस को लेकर पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य महाराज ने कहा कि रामचरितमानस को बहुत जल्द राष्ट्र ग्रंथ होना है। तब निंदा करोगे तो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होगा। तुम सीधे कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करोगे। उन्होंने आगे कहा कि जनकपुर भारत का था, लेकिन नेपाल का हो गया है। उस समय पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनने की चिंता सता रही थी। हर हाल में नेहरु प्रधामंत्री बनना चाहते थे। नेहरू की गलती से भारत का बंटवारा हुआ। रामचरितमानस की चौपाई पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि गोस्वामी जी ने किसी का अपमान नहीं किया है। और मैं तो कहूंगा कि आप जितना खर्च अपने बेटे को पढ़ाने में करते हो, उससे 10 गुना ज्यादा बेटी को पढ़ाने में करो।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के जवान ने की आत्मह’त्या