बिहार विधानसभा उप चुनाव को लेकर शुक्रवार आखिरी दिन नामांकन की प्रक्रिया हुई। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए राजद, भाजपा, बसपा और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग में अपने शपथ पत्र जमा कर दिए हैं। शपथ पत्र में उनकी संपत्तियों का विस्तृत विवरण सामने आया है। इस चुनाव में राजद के अजीत कुमार सिंह सबसे धनी प्रत्याशी के रूप में उभरे हैं, जबकि भाजपा के अशोक कुमार सिंह सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं।
राजद नेता जगदानंद सिंह के पुत्र और राजद के प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह इस उपचुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार माने जा रहे हैं। उनके पास कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये है। पटना और रामगढ़ में 3 करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति है। 2 करोड़ रुपये की कृषि भूमि और अन्य प्लॉट है। 2022 मॉडल की हुंडई वरना (10 लाख रुपये), पत्नी जयश्री प्रकाश के नाम है। 500 ग्राम सोना (30 लाख रुपये), पत्नी के पास 50 ग्राम सोना और 100 ग्राम चाँदी (4.09 लाख रुपये) इसके अलावा शेयर और म्यूचुअल फंड में 1.7 करोड़ रुपये का निवेश है।
मिथिला वासियों के लिए अच्छी खबर… दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से शुरू होगी इंडिगो की उड़ान!
बसपा के प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव ने अपनी संपत्ति का ब्योरा 1.5 करोड़ रुपये बताया है। उनकी कुल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये है। आवासीय संपत्ति के नाम पर रामगढ़ में 40 लाख रुपये का मध्यमवर्गीय मकान है। 70 लाख रुपये की कृषि भूमि और 200 ग्राम सोना (12 लाख रुपये) का है। बैंक में 28 लाख रुपये की नकद और बचत है।
वहीं भाजपा के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने अपने शपथ पत्र में सबसे कम संपत्ति घोषित की है, जो अन्य प्रत्याशियों की तुलना में काफी कम है। उनकी कुल संपत्ति मात्र 50 लाख रुपये है। आवासीय संपत्ति के नाम पर उनके पास रामगढ़ में 15 लाख रुपये का छोटा मकान है। 25 लाख रुपये की कृषि भूमि है. 3 लाख रुपये की कीमत का 50 ग्राम सोना है। नकद और कृषि से जुड़ी आय है।
इसके अलावा जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति करीब 3 करोड़ रुपये घोषित की है। उनके पास कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपये है। आवासीय संपत्ति में पटना और रामगढ़ में 1.5 करोड़ रुपये का मकान है। 1 करोड़ रुपये की कृषि और आवासीय भूमि 300 ग्राम सोना (18 लाख रुपये)। और व्यापार में निवेश और 32 लाख रुपये की अन्य संपत्ति है।