बिहार में सातवें चरण के मतदान के बाद पाटलिपुत्र से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) पर हमला हुआ। पटना के मसौढ़ी के टेनरी गांव में रामकृपाल यादव की गाड़ी के सामने एक युवक ने फायरिंग की। हालांकि, बीजेपी नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमलावर स्थानीय लोग और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता थे। हार की घबराहट के कारण इन लोगों ने ऐसी हरकतें की हैं।
उन्होंने आज पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में आज भी मैं साधारण गरीब घर का बेटा हूं। आज तक कभी मैंने लाठी गोली के बलपर राजनीति नहीं की। राजद में भी मैं था उस दौरान भी मैंने कभी हिंसा की राजनीति नहीं की। जो कल शाम में हुआ वह मैं सोच भी नहीं सकता।
रामकृपाल यादव पर हुए हमले के लिए RJD जिम्मेदार… सम्राट चौधरी ने कहा- इलेक्शन कमीशन जल्द करे कार्रवाई
उन्होंने बताया कि मैं कल गली-गली घूम रहा था। मैं किसी बूथ पर नहीं गया और उसी दौरान मुझे जानकारी मिली कि वहां की वर्तमान विधायक मसौढ़ी के गाँव में गैर कानूनी तरीके से घुसकर गैरकानूनी काम कर रही हैं और जैसे ही मैं उस ओर निकला तिनेरी गाँव के पास 20 से 25 की संख्या में मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने 3 मेरे ऊपर फायर किया।
रामकृपाल ने कहा कि मैं जब तक कुछ समझ पाता हमारे कार्यकर्ताओं को पिस्टल की बट से मारा पीटा गया और आज सुबह भी हमारे समर्थकों की पिटाई हुई है। इससे पहले भी मेरे ऊपर कई बार हमले हुए जिसकी शिकायत मैंने बिहार बीजेपी अध्य्क्ष को की थी। उन्होंने कहा कि राजद हिंसा और जबरदस्ती लोकतंत्र की हत्या करवाने के लिए जबरन वोट लेने का काम करती है। रामकृपाल ने न्याय की गुहार लगाई है।
रामकृपाल यादव पर हमले को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय… गोली-बम चलाना लालू राज्य में आम बात है
रामकृपाल यादव ने RJD विधायक रेखा देवी पर आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान रेखा देवी बूथ के अंदर चली गई थी जो आचार्य चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने पटना के जिलाधिकारी से शीर्षत कपिल अशोक से भी शिकायत की है। रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर आरजेडी की मीसा भारती के खिलाफ चुनाव में हैं।