पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का चुनाव मैं नहीं बल्कि जनता लड़ रही है।पाटलिपुत्र की जनता का मुझे पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है और मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे पुनः सेवा का अवसर प्राप्त होगा। मैं जनता का सेवक हूं और जब तक जीवित रहूंगा, तब तक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता का सेवक बना रहूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की चारों ओर सराहना हो रही है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मोदी जी के विकास का काम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों का आशीर्वाद पाटलिपुत्र की जनता के माध्यम से मुझे प्राप्त होगा। मोदी जी के कार्यों का प्रकाश गांव-गलियों और गरीबों तक पहुंचा है पाटलिपुत्र लोकसभा की जनता काम और विकास के आधार पर जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी, पाटलिपुत्र की जनता ने मुझे पूर्व में भी सम्मान देने का काम किया है और इस बार भी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर आशीर्वाद देने का काम करेगी।
बहन को परीक्षा दिलाने ले जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौ’त