पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन लोगों के पास सैनिकों को गाली देने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। मुद्दे का जबाव नहीं दे पाएंगे। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ी नहीं पहन रखी है, इस बयान पर गिरिराज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सुदर्शन चक्र लेकर खड़े हैं, अगर थोड़ा सा आंख दिखाएंगे तो पाकिस्तान का नाश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में वोट की खातिर भारत पर आक्रमण करवाने की बात ये लोग कर रहे हैं।
मोदी को हराने के लिए पैसा जमा किया
वहीं झारखंड में ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रूपए बरामद होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सांसद के घर से कभी 300 करोड़ निकलता है कभी उनके मंत्री के घर से पैसा निकल रहा है। ये मोदी को हराने के लिए पैसा जमा किया गया था या किसी और काम के लिए।
चुनाव बाद जेल जाएंगे तेजस्वी यादव ! विजय सिन्हा ने कहा- केजरीवाल-सोरेन जैसा होगा हाल
उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले इसका जवाब दें कि पिछड़ों का आरक्षण क्यों समाप्त करना चाहते हैं?” उन्होंने कहा कि पिछले दरवाजे से मुसलमान को आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए ओबीसी एवं पिछले वर्ग के लोगों की हकमारी भी की जा रही है। और उक्त मुद्दे को लेकर कांग्रेस तथा राजद जैसी पार्टी की जुबान नहीं खुल रही।
‘इतिहास में दर्ज होगा पीएम का नाम…..लोग कहेंगे चायवाले ने खत्म की वंशवाद की प्रथा’
उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि हाल के दिनों में मुसलमान को आरक्षण दिया गया जो सीधे-सीधे ओबीसी वर्ग के लोगों की हकमरी की गई है। तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आज इन मुद्दों के सामने आने के बावजूद तेजस्वी यादव एवं लालू यादव चुप हैं। इससे यह साबित होता है कि बिहार में भी सियासी साजिश के तहत ओबीसी वर्ग की हकमरी करने की तैयारी की जा रही है।