जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारुक अली ने मंगलवार को राजेंद्र कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले कुलपति स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग पहुंचे। वहां कुल तीन शिक्षक हैं। विजिट के दौरान मनोविज्ञान विभाग में छात्राएं अपना रोल नंबर नहीं बता पायीं। नंदिनी गौतम और कुमारी कनक लता दोनों ने अपना रोल नंबर 11 बताया। वहीं संगीता नाम की छात्रा ने सभी प्रश्नों का जबाब दिया। इसके बाद संस्कृत विभाग में कोई शिक्षक नहीं आए थे। देविका कौशल नाम की छात्रा दो दिन से 300 रुपए खर्च करके आती है। लेकिन पढ़ाई नहीं हो पाती। इस बात की शिकायत लिख कर उसने कुलपति को दिया है।
कुढ़नी उपचुनाव: साथ-साथ प्रचार करेंगे चाचा- भतीजा, BJP की बढ़ी टेंशन
75 प्रतिशत अटेंडेंस के पालन का निर्देश
कुलपति ने प्राचार्य कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की मीटिंग बुलाकर सबको 75 प्रतिशत अटेंडेंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुलपति ने निर्णय लिया कि मनोविज्ञान विभाग के पास के खाली पड़े हुए खंडहर को फिर से तोड़कर बनाया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह को आदेशित किया कि वे सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए प्राचार्य की अध्यक्षता में मीटिंग करवाकर इसे बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रो. हरिश्चंद्र, समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना भी साथ में थे।