भोजपुर जिले में क्राइम चरम पर है। आये दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं ने भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में शुक्रवार की रात दस बजे बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व मंत्री और वर्तमान में बड़हरा विधानसभा से भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के घर के पास हवाई फायरिंग की फिर गली में टहल रहे एक युवक को गोली मार फरार हो गए।
घायल युवक 38 वर्षीय अरविंद कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी वीर नारायण सिंह के पुत्र है । जख्मी युवक को गोली कमर के पास लगी है। इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं। भागने के क्रम में भी अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए जा रहे थे। घटना में घायल युवक के कमर में गोली लगी है जो अंदर फंस गया है।
बक्सर : जमीनी विवाद को लेकर मुखिया ने मारी गोली, पहले भी घर में घुसकर की थी मारपीट
इधर घटना की सूचना मिलते ही ए एस पी भोजपुर परिचय कुमार घटना स्थल पर पहुंच सारी जानकारी ली और घायल के बयान पर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। फिलहाल गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान नही हो पाई है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र सिंह के तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।