दशहरा पर मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दशहरा पर बिहार के 21 जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती हैं। इन जिलों में पटना भी शामिल है। लेकिन दशहरा पर बूंदाबांदी की आशंका से रावण दहन पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि पटना में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले वाटरप्रूफ बनाए गए हैं। दशहरा कमिटी ट्रस्ट की ओर से पटना के गांधी मैदान में 24 अक्टूबर को विजया दशमी के दिन रावण दहन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रावण दहन समारोह शाम 5 बजे शुरू होगा।
10 फीट बढ़ी पुतलों की ऊंचाई
इस बार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई 10 फीट बढ़ाई गई है। रावण का पुतला 70 फीट का है, जबकि मेघनाद का 65 और कुंभकर्ण का 60 फीट का है। आयोजकों ने तीनों पुतलों को वाटरप्रूफ बनाया है। ताकि मौसम खराब हो तो भी रावण दहन पर असर नहीं पड़े। गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह का उद्घाटन बिहार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आदि मौजूद रहेंगे।