पटना : पूरा देश आज विजयादशमी यानी दशहरा मना रहा है। आज हर जगहों पर रावण वध होगा। ऐसी ही पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हर बार की तरह आज शाम को रावण वध किया जाएगा। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को गांधी मैदान में खड़ा कर दिया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से और पुतिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है। आज शाम को रावण वध का कार्यक्रम देखने को मिलेगा। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने दावा किया है कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
जेल में चल रही थी रामलीला… सीता की खोज में निकले ‘वानर’ बने दो कैदी बाउंड्री फांद कर फरार
आठ गेट सिर्फ आम जनता के लिए
डीएम चंद्रशेखर ने बताया है कि आम लोगों को कोई भी असुविधा नहीं होगी। गांधी मैदान में कुत 13 मेट में आठ मेंट सिर्फ आम जनता के आने-जाने के लिए खुले रहेंगे, जबकि एक, दो और तीन नंबर गेट अति वीआईपी से लेकर वीआईपी लोगों के लिए रखा गया है। 13 नंबर गेट मीठिया के लिए रिजर्व किया गया है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हम लोग पिछले 20 दिनों से रावण वध की तैयारी में लगे हुम जो अब पूरी हो चुका है। पूरे कार्यक्रम की निगरानी 128 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी। इसके अलावा गांधी मैदान में 13 वॉच टावर बनाया गया है।
उड़ते आएंगे हनुमान
इस बार का रावण दहन कई मायने में अलग होने वाला है। रामलीला के संयोजक प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि पिछले बार की तुलना में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद पांच फीट लंबे हो गए हैं। इस वर्ष रावण की ऊंचाई 80 फीट, कुंभकर्ण की 75 फीट और मेघनाद की 70 की फीट होगी। गांधी मैदान में रामभक्त हनुमान का प्रवेश उड़ते हुए कराया जाएगा। इससे पहले बजरंगबली नगर भ्रमण करेंगे।