बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम को थम गया। इससे पहले प्रचार में महागठबंधन और एनडीए ने अपना पूरा जोर लगाया। वीआईपी और AIMIM भी खुद को साइड हीरो वाली भूमिका से निकालकर मुख्य भूमिका में लाने का दावा करते नजर आए। दरअसल, इस एक सीट के जीत हार से सरकार पर तो फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन इस जीत-हार में दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा ने अपने प्रत्याशी की जीत के लिए हर दांव चला है। चिराग के साथ समझौते से लेकर भोजपुरिया सुपरस्टार रवि किशन का तड़का लगा है। आखिरी दिन चिराग और रवि किशन ने रोड शो किया। इस दौरान रवि किशन ने झंड-घमंड का अपना पुराना दांव सीएम नीतीश को लपेटते हुए चल दिया।
निशाने पर नीतीश कुमार
चिराग पासवान के साथ रोड शो के बाद रवि किशन ने कहा कि नीतीश कुमार उन्हीं कार्यों के बूते वोट मांग रहे हैं जो वे भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाते हुए कर पाए हैं। लेकिन जनता नीतीश कुमार को अब पहचान चुकी हैं। महागठबंधन वाले नीतीश सरकार में पूरे बिहार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। रवि किशन ने नीतीश कुमार पर बिहार को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि “जिंदगी झंड बा नीतीश बाबू, अब कौन बात के घमंड बा”।
भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा
रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता के साथ रोड शो के बाद उनकी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि कुढ़नी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी जो नीतीश कुमार के लिए बड़ा तमाचा होगा। रवि किशन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया। उपचुनाव में जनता इसका बदला ले लेगी। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि कुढ़नी में लड़ाई हार जीत की नहीं है बल्कि, जीत के मार्जिन की है।