लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। लास्ट फेज में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.58% वोटिंग हुई। इनमें सबसे ज्यादा जहानाबाद में 12.21% वोटिंग हुई। सबसे कम बक्सर में 8.32% वोटिंग हुई। पटना साहिब में अब तक 10.84% और
पाटलिपुत्र में अबतक 14.27% मतदान हुआ है। आम से लेकर खास तक सभी लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह से भाग ले रहे हैं।
पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने विमेंस कॉलेज बूथ पर अपना वोट डाला। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला है। आज मैंने वोट डाला है। देश एक स्थाई सरकार चाहता है। वह स्थाई सरकार नरेंद्र मोदी दे सकते हैं। एनडीए दे सकता है। देश को आर्थिक विकास चाहिए। देश को सनातन का सम्मान चाहिए।
उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, माता-बहनों सबके विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया। रविशंकर ने कहा कि देश बहुत ही निर्णायक ऐतिहासिक परिणाम देगा 4 जून को। मैंने सभी से अपील किया आज भी अपील कर रहे है। आज मौसम भी ठीक है बड़ी संख्या में लोग निकल रहे और निकले अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का सदुपयोग करें।
‘मणिपुर की बहन-बेटियों के सार्वजनिक चीरहरण पर मौन रहने वालों के खिलाफ रोहिणी ने किया मतदान’
राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपने देखना ठीक नहीं। इंडी गठबंधन की बैठक पर कहा कि बड़ी बैठक करें या छोटी बैठक करें इससे हमको लेना देना नहीं है। देश ने अपनी बैठक करके प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का निर्णय ले लिया है।