भाजपा से पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज अपने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय पटना के किदवईपूरी स्थित ठाकुर प्रसाद कमिटी हॉल में खोला गया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए अपनी पक्की जीत का दावा किया।
उन्होंने कहा कि इस बार में चार लाख से अधिक वोट से जीतूंगा। इससे पहले मैंने शत्रुघ्न सिन्हा को 3,00,000 से अधिक वोटों से हराया था। इस बार तो कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार भी नहीं दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पटना साहिब से मैं भी कांग्रेस के लिए उम्मीदवार को खोज रहा हूँ। कौन है उम्मीदवार लोगों को अगर पता है तो वह मुझे भी बताए। वहीं तेजस्वी प्रसाद यादव की सभा में चिराग पासवान को गाली देने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस घटना की मैं भर्त्सना करता हूँ। सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं कंट्रोल किया।
बता दें कि बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर अंतिम फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। बिहार की राजधानी पटना में केवल एक लोकसभा सीट थी। परिसीमन के बाद शहर में 2 सीटें बनीं, जिनका नाम पाटलिपुत्र और पटना साहिब रखा गया। सीट बनने के बाद से ही यहां BJP का दबदबा है। पटना साहिब सीट बिहार की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है। इस सीट पर रविशंकर प्रसाद पर BJP ने एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि महागठबंधन का उम्मीदवार तय होना बाकी है।