लोकसभा चुनाव में दो फेज के इलेक्शन के बाद बहस का मुद्दा अब संविधान और आरक्षण (Constitution and Reservation) पर चला गया है। एक ओर इंडी गठबंधन की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी संविधान खत्म कर देगी तो बीजेपी भी लगातार पलटवार कर रही है कि आरक्षण और संविधान को मोदी सरकार से नहीं बल्कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों से खतरा है।
विपक्ष हताश हो गया है
आज 30 अप्रैल को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना सिटी से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष हताश हो गया है। वह झूठ बोल रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को ख़त्म कर देगी। हमलोग तो सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलते हैं। मोदी सरकार में जितने भी विकास के काम हुए वह सभी जाति धर्म के लोगों के लिए हुए हैं। मोदी सरकार में तीन तलाक जैसे प्रावधान खत्म करके मुस्लिम बहनों को उनका हक दिलाया। लेकिन कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है।
मोदी-शाह को दिखने लगी लोकसभा चुनाव में हार, लालू के ‘कमांडर’ ने गिनाए लक्षण
भारत का संविधान सुरक्षित है
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत का संविधान सुरक्षित, संरक्षित है। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान हमेशा रहेगा। RJD को जानना चाहिए कि जिसके(कांग्रेस के) साथ वो खड़े हैं, उसने इमरजेंसी लगाई। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा लोकतंत्र के लिए, संविधान के वसूलों के लिए समर्पित हैं। हम SC-ST, OBC के अधिकार का हनन नहीं होने देंगे और यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता है।
BJP खत्म करेगी आरक्षण और संविधान… RJD नेता मनोज झा ने सूरत और इंदौर का दिया Example
इंदिरा गांधी ने लगाया था इमरजेंसी
रविशंकर प्रसाद ने इमरजेंसी का उदाहरण देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय में इमरजेंसी लगा था। सबसे ज्यादा खतरा संविधान को तब था। बार बार कांग्रेस, लालू यादव, तेजस्वी यादव एक ही राग अलाप रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदल देगी। यह उनकी हताशा है, बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। 10 साल से पीएम मोदी हैं क्या उन्होंने संविधान को छुआ है। संविधान यदि असुरक्षित है तो कांग्रेस और उनके साथ खड़े लोगों के कारण। लालू यादव और कांग्रेस की साठ गांठ है। इन्होंने 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। अकेले इंदिरा गांधी ने 50 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। इमरजेंसी में लालू यादव भी जेल गए थे, और अब उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी।