लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान (Loksabha Election 2024- First Phase Voting) के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बिहार में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम रहा है, लेकिन सभी नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। इंडी गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि बिहार में सभी चारो सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आएंगे तो वहीं एनडीए के नेता भी एक बार फिर से पीएम मोदी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।
बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे
इसी बीच पटना साहिब उम्मीदवार और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, कि एनडीए की निर्णायक और ऐतिहासिक जीत होगी। मैं विश्वास से कहता हूं कि हम बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे और देश में 400 पार होगा। उन्होंने कहा कि बिहार भी स्थायी सरकार चाहता है, बिहार प्रधानमंत्री मोदी को चाहता है। मोदी जी गरीबों, पिछड़ों-अति पिछड़ों के नेता हैं। यह जमीन पर काम करने वाले और हवा में दावा करने वालों के बीच का संघर्ष हैं।
मुंगेर में ललन सिंह ने किया नामांकन, बाहुबली अशोक महतो की पत्नी से है मुकाबला
बता दें कि बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर अंतिम फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। बिहार की राजधानी पटना में केवल एक लोकसभा सीट थी। परिसीमन के बाद शहर में 2 सीटें बनीं, जिनका नाम पाटलिपुत्र और पटना साहिब रखा गया। सीट बनने के बाद से ही यहां BJP का दबदबा है। पटना साहिब सीट बिहार की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है। इस सीट पर रविशंकर प्रसाद पर BJP ने एक बार फिर भरोसा जताया है, जबकि महागठबंधन का उम्मीदवार तय होना बाकी है।