भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सियासी निशाना साधते हुए कहा है कि दिन में सपने देखने में कोई बंदिश नहीं है। बिहार की सियासत में ये लोग जितना भी जोड़ लगा लें, कुछ नही होने वाला है। बिहार की जनता ने इन्हें हर मौके पर पूरी तरह से नकार दिया है।
रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर पश्चिमी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देने का सफल प्रयास किया। उनके सार्थक प्रयास से पूरे क्षेत्र में डेढ़ सौ सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया या कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों के विकास एवं ट्रेनों के ठहराव दिए जाने की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। पटना मेट्रो का बख्तियारपुर तक विस्तार का आश्वासन भी दिया।
ललन सिंह के लिए जोर लगा रहे हैं CM Nitish… लखीसराय में भरी हुंकार, विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकार ने पूरे बिहार में विकास की जो मॉडल स्थापित किया है, वह बेमिसाल है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता की आशीर्वाद से बीजेपी और सहयोगी दल सभी चालीस सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को देखा है। काम और जनता की सेवा की बदौलत मोदी की सरकार ने पूरे देश में 400 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। रविशंकर प्रसाद के मुताबिक देश बदल चुका है। दुनिया बदल गई है।
मंत्री Renu Devi का लालू परिवार पर अटैक… कहा- चुनाव में जनता आईना दिखाने का करेगी काम
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ऐसे लोग हैं जो कि वोट बैंक के लिए इतने परेशान हैं कि निमंत्रण मिलने के बाद भी अयोध्या में प्रभु श्री राम के लोकार्पण समारोह में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि रामलला के वकील के रूप में काम करने पर उन्हें गर्व है। रविशंकर प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत शानदार होगा। इस प्रदर्शन में भाजपा के देवतुलय कार्यकर्ताओं एवं महान जनता की सर्वाधिक योगदान है। निः वर्तमान सांसद ने कहा कि 10 मई को वे नामांकन करेंगे। वहीं 12 मई को उनके समर्थन में प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।