जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP Singh की बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बयानबाजी लगातार बढ़ती जा रही है। सात जन्म में नीतीश के पीएम नहीं बनने की भविष्यवाणी के बाद अब आरसीपी सिंह ने अब नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है।
नालंदा में घूम रहे आरसीपी
शनिवार को नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के कुंदी गांव पहुंचे आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे केंद्रीय मंत्री बनने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हमसे ईर्ष्या होने लगी। आज जरूरत है रोटी की तरह उलट-पलट कर सेंकने जैसी सरकार बनाने की। आरसीपी सिंह ने कहा कि रोटी को उलट-पलट कर सेंकने से रोटी अच्छी बनती है। साथ ही, स्वादिष्ट भी होती है। इसी तरह, सरकार को भी अपने वोटों के सहारे उलटते-पलटते रहिए।
मंत्री श्रवण भी लपेटे में आए
सीएम नीतीश पर बरसते आरसीपी के बयानों के लपेटे में मंत्री श्रवण कुमार भी आए। उन्होंने कहा कि वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। जबकि इस क्षेत्र के विधायक सह मंत्री श्रवण कुमार हैं। कोई भी सीएम व मंत्री वर्षों तक रहेगा तो जनता का क्या हाल होगा। लेकिन आज भी बिहार में कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार परवान पर है। अस्पताल, शिक्षा, सड़क बदतर हाल में है।