पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रमण के दौरान जनता ने उनसे अपनी पार्टी बनाने और सीधे चुनाव लड़ने की सलाह दी। बीजेपी से उन्होंने नाता खत्म करने की बात कही है। बीजेपी में मान सम्मान नहीं मिल रहा था, इसलिए उन्होंने बीजेपी से किनारा करने लेने की सोची है।
उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी और जेडीयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं। आरपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन या इंडिया गठबंधन के साथ जाने का निर्णय फिलहाल समय के साथ तय होगा। उन्होंने इस मुद्दे पर अभी कोई स्पष्ट राय नहीं दी, लेकिन भविष्य में समीकरण बदलने की संभावना से इनकार भी नहीं किया।
जब उनसे नीतीश कुमार के साथ संभावित गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दूरी नहीं है और आगे कोई भी राजनीतिक समीकरण संभव हो सकता है। वहीं, उन्होंने शराब बंदी के सवाल पर कहा कि इसे सामाजिक कुरीति को दूर करने के लिए लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस कानून का पालन करवाना मुश्किल काम है।
पटना में लगा RCP सिंह का पोस्टर… टाइगर अभी जिन्दा है
दरअसल आज राजधानी पटना में आरसीपी सिंह का एक पोस्टर सुर्खियों में था। पोस्टर में टाइगर अभी जिंदा है की बात कही गई थी, जिसके बाद अब आरसीपी सिंह ने खुलकर कह दिया है कि बिहार को विकल्प के तौर पर हम नई पार्टी देने जा रहे हैं।