जनता दल यूनाइटेड (JDU) और आरसीपी सिंह का रिश्ता ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है कि अब सुलझने की गुंजाइश नहीं दिख रही है। RCP Singh भले ही जदयू से अभी बाहर नहीं गए हैं, लेकिन जदयू में उनकी पूछ समाप्त हो चुकी है। आरसीपी भी जदयू के नेताओं के साथ नीतीश कुमार पर भी भड़ास निकालते देरी नहीं करते। भाजपा से करीबी रिश्तों का ताना झेलते RCP अब चुप हो गए हैं। कुछ दिन पहले तक Nitish को भी जवाब देने को तैयार आरसीपी की कुछ तस्वीरें जैसे बोलने लगीं, आरसीपी सिंह ने चुप्पी साध ली है।
यह भी पढ़ें: RCP की वायरल तस्वीरों ने दिया नीतीश को झटका!
BJP ज्वाइन करने की अटकलें!
जदयू के नेता खुलेआम तो नहीं लेकिन सरेआम जरुर कह देते हैं कि आरसीपी सिंह की भाजपा से उतनी करीबी हो चुकी है, जितनी जदयू की नहीं है। यानि आरसीपी भाजपा को पार्टी लाइन से अलग भी समर्थन देते दिखे हैं। ऐसे में हैदराबाद (Hyderabad) से भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी दो तस्वीरों ने आरसीपी सिंह को सीधे भाजपा में शामिल ही करवा देने की अटकलें तेज कर दी। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस पर सफाई दी। इनकार किया कि RCP Singh भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं। लेकिन आरसीपी हैं कि कुछ बोल ही नहीं रहे।
कार्यकाल पर भी चुप्पी
आरसीपी की हैदाराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की तस्वीरें दो जुलाई की हैं। ये तस्वीरें वायरल हुई चार जुलाई को। लेकिन जब पांच जुलाई को आरसीपी से इस बारे में पूछा गया तो वे कुछ नहीं बोले। सात जुलाई को उनका राज्यसभा का टर्म पूरा हो रहा है। आगे वे मंत्री रहेंगे या इस्तीफ देंगे, इस पर भी आरसीपी चुप ही हैं।