सीएम नीतीश के एक समय रहे खास नेता में आरसीपी सिंह अब नई सियासी पारी की तैयारी में जुट गए हैं। आरसीपी सिंह के नजदीकी सूत्रों की मानें तो आरसीपी सिंह जल्द ही नई पार्टी बना सकते हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं, बस घोषणा ही बाकी है।
नयी सियासी पारी को लेकर आरसीपी सिंह ने अपने कुछ खास लोगों के साथ गांव मुस्तफापुर में अहम बैठक की। आगे की रणनीतियों की चर्चा की। इसको लेकर आरसीपी सिंह ने फोन पर बातचीत में कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं साझा की। लेकिन इतना जरूर कहा कि “आगे की जो भी रणनीति होगी आप लोगों को पता चल जाएगी।”
दरअसल, आरसीपी सिंह इन दिनों अपने गांव नालंदा के मुस्तफापुर में ही रह रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि 15 जुलाई यानी सोमवार को वो पटना शिफ्ट करेंगे। आरसीपी सिंह के नजदीकियों से ये जानकारी मिली है कि आरसीपी सिंह ने पटना में दो फ्लैट लिए हैं। एक में खुद रहेंगे और दूसरे में अपना कार्यालय खोलेंगे। 15 जुलाई को ही नए फ्लैट में पूजा पाठ करेंगे और उसके बाद आगे की राजनीति शुरू कर देंगे।