शिक्षा विभाग स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक और हेडमास्टर के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. इसी सिलसिले में माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक शिवनाथ प्रसाद के निरीक्षण के दौरान एक मामले सामने आया है. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सरैया में जिंस पहनकर आए एक शिक्षक पर कार्रवाई की गई है.
शिक्षक को क्यों काटा गया वेतन?
जानकारी के अनुसार, उप निदेशक के निरीक्षण के दौरान शिक्षक अशोक कुमार फार्मल ड्रेस के बजाए जिंस पहनकर स्कूल पहुंचे थे. इतना ही नहीं, वह अपनी कक्षा का संचालन भी नहीं कर रहे थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक भी उस वक्त कक्षा में मौजूद नहीं थे. इन सब लापरवाहियों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक के आदेश पर डीईओ ने दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.
दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण
शिक्षक अशोक कुमार और प्रभारी प्रधाध्यापक को सिर्फ वेतन कटौती से ही नहीं बल्कि 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा गया है.