मैट्रिक परीक्षा (Matric Exam) में उत्तीर्ण नहीं हो सके विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम (Compartmental Exam) होंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होंगे। ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारण एग्जाम नहीं दे पाए, उनके लिए अलग से परीक्षाा आयोजित कराई जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन भी 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच होंगे। दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट मई से पहले जारी किए जाएंगे।
मार्कशीट स्कूलों से मिलेगी
रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाएगी। स्कूल से विद्यार्थी ओरिजिनल मार्कशीट ले सकेंगे। मार्कशीट में विद्यार्थी की पर्सनल डिटेल्स के साथ हर विषय में स्कोर किए मार्क्स और टोटल स्कोर होंगे। कुल 500 मार्क्स में से 300 स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन में पास माना जाएगा।
पिछले साल से बेहतर रिजल्ट
साल 2023 में 16,10,657 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 13,05,203 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। इनमें से 6,61,570 छात्र और 6,43,633 छात्राएं थीं। साल 2023 में ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 81.04 प्रतिशत था।