बिहार में हफ्ते भर बाद मौसम ने करवट बदली. हल्की बूंदा-बांदी और ठंढ़ हवाओं ने मौसम का रुख मोड़ दिया। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। ठंडी हवा से मौसम के तल्ख तेवर नरम पड़े हैं। हफ्ते भर बाद लोगों को लू से निजात मिला हैं । फिलहाल कहीं भी हीटवेव की स्थिति नहीं है । मौसम में बदलाव के बाद राज्यभर में अधिकतम तापमान तेजी से नीचे आया है। पटना का तापमान चार डिग्री नीचे गिरकर 39.3 डिग्री दर्ज किया गया हैं । वहीं, मौसम विभाग ने पटना समेत सूबे में शनिवार और रविवार को आंधी-पानी होने की संभावना जताई हैं।
जातीय जनगणना पर रोक की मांग, SC में 28 अप्रैल को होगी सुनवाई
तापमान में आई गिरावट
राज्य में स सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे, हालांकि दोपहर होने पर मौसम ने करवट बदली और तापमान में तेजी आई। शाम होने तक तापमान में गिरावट के साथ हल्की बूंदा-बूंदी भी हुई। बता दें कि पिछले 24 घंटों में रफीगंज में 2.8 मिमी, बारुण में दो मिमी, शेरघाटी में दो मिमी, औरंगाबाद में 1.4 मिमी, रोहतास के दिनारा में 1.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा वजीरगंज, भभुआ, डेहरी, चेनारी और नौहट्टा में भी बूंदाबांदी की स्थिति रही। वहीं शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई हैं ।
मौसमविदों के अनुसार शनिवार और रविवार को पटना सहित राज्य के 26 जिलों में आंशिक बारिश की स्थिति बन सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ 30 से 40 डिग्री प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की चेतावनी दी गई है। साथ ही 24 अप्रैल को पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और गरज के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्यभर में अधिकतम तापमान में तेजी से कमी आने की संभावना है।
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
आपको बता दें कि आईएमडी ने अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है।