आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार में बीजेपी कोटे की मंत्री रेणु देवी के भाई पर अपहरण करने का आरोप लगाने के बाद इसको लेकर खूब सियासत हो रही है। अब खुद मंत्री ने सामने से आकर आरजेडी के आरोपों पर अपनी सफाई पेश की है और कहा है कि उन्हें अपने भाई से कोई लेना-देना नहीं है। मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरे भाई से पिछले आठ साल से कोई रिश्ता नहीं है, उसके घर आना जाना भी नहीं है। इसका दो बार प्रेस कांन्फ्रेंस कर पहले भी जानकारी दे चुकी हूं। मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है। यह सुशासन का राज है। यहां जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा।
‘गाली’ देने के बाद राजद ने बीजेपी को समझाया ‘दो+गला’ का मतलब
बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री रेणु देवी सोमवार को बेतिया में आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है, वह मुद्दा विहीन हो गई है। आज से आठ साल पहले ही दो-दो बार कहा था कि उनका रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने भाई से अलग रहती हैं। उन्होंने कहा कि आखिर उनका नाम क्यों लिया जाता है।
उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा है कि उनके पिता के राज मे चम्पारण का क्या हाल था? आज जनता एनडीए के साथ है। नीतीश कुमार के शासन काल मे चारों तरफ विकास हो रहा है जिससे विपक्ष घबरा गया है और वह किसी को भी बदनाम कर रहा है। चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ है। वह जनता से क्यों नहीं पूछते कि जनता हमारा साथ क्यों दे रही है।
चुनावी साल में RJD को नए मुखिया की तलाश, इन 6 नामों पर चर्चा तेज
उन्होने कहा कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद के राज मे महिलाएं भी सुरक्षित नहीं थीं। उस समय लोग पांच बजे ही अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते थे। जब वह भी उपमुख्यमंत्री बने थे तो उनके समय भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गयी थी। एनडीए की सरकार मे जो जैसा करेगा उसको सजा मिलेगा। एनडीए की सरकार मे ना कोई किसी को बचाती है और ना किसी को रोकती है। सरकार के जो अधिकारी हैं वह अपना निष्पक्ष काम करते हैं।
दरअसल, बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 11 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को एक युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर दबंग उठा ले गए थे। इसके कुछ देर छोड़ दिया था। इस बारे में कहा जा रहा था कि युवक से जबरन जमीन लिखवाया गया था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर ही है।