मामला रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र का जहां दिनांक 23 अगस्त को सोन कैनाल नहर में पहली डेहरी थाना क्षेत्र के मथुरी के पास लगभग 10 से 12 फुट लम्बा मगरमच्छ देखा गया। जिसके बाद वहां के स्थानीय लोग काफी सचेत और भय के साथ आवागमन करते थे। वही बुधवार को इसकी सूचना मिले पर मगरमच्छ को वन विभाग द्वारा भारी मसक्कत के बाद सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
पहले भी जाल बिछाया गया था
यह मामला 23 अगस्त का ही है कब मगरमच्छ सोन नहर कैनाल में आ गया था। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा आम जनों को यह अपील किया गया था कि नहर के तरफ नहीं जाए तथा अपने माल मवेशियों को भी नहीं ले जाए। इस मामले के बाद प्रशासन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू का काम किया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन महज चार घंटे तक चला। वही इससे पूर्व भी मंगलवार को मगरमच्छ के लिए जाल बिछाया गया, पर मगरमच्छ जाल तोड़ कर भाग गया।