बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर आज देश में आरक्षण और जातीय जनगणना की चर्चा हो रही है, तो इसके पीछे लालू यादव की ताकत है। तेजस्वी यादव ने कहा कि “ये लालू यादव की ताकत है कि आज जातिगत जनगणना हो या आरक्षण, कोई भी खुलकर ये नहीं कह सकता कि ये नहीं होना चाहिए।”
BJP पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “उनके मन में एक छिपी मंशा है कि वो ऐसा नहीं होने देना चाहते। बीजेपी सरकार पहले ही कह चुकी है कि जातिगत जनगणना नहीं होना चाहिए। उनकी कथनी और करनी में फर्क है।”
भाजपा पर आगे बरसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “आरक्षण से उनका कोई लेना-देना नहीं है, उनका असली एजेंडा ये है कि वो संविधान बदलना चाहते हैं।”