[Team Insider]: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus Infection In Bihar) का बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए जेल में बंद कैदियों से मुलाकत (Restrictions on meeting with prisoners) करने पर 31 जनवरी तक पांबदी लागू कर दी गई है। इसके लिए बकायदा कारा महानिरीक्षक मिथलेश मिश्र ने सर्कुलर जारी कर राज्य के सभी केंद्रीय कारा, मंडल कारा उपकारा और मुक्त कारा के अधीक्षकों को कोरोना गाइडलाइंस (Social Distancing) का पालन करने व बंदीयों से मुलाकात को रोकने का निर्देश दिया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided