पटना : बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बीपीएससी ने तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के प्राथमिक और मध्य विद्यालय का परिणाम जारी कर दिया है। Tre 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 1 टू 5 और 6 टू 8 वाले का रिजल्ट अभी जारी किया गया है। क्लास 6 टू 8 में 16989 अभ्यर्थी सफल हुए है वही क्लास 1 टू 5 में 21911 अभ्यर्थी सफल हुए है।
क्लास 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति-जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3054 और बांग्ला में 44 कुल 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं क्लास 6 से 8 में 06 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789 हिन्दी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 16989 पास हुए हैं।
जयराम महतो की युवा सरकार ही राज्य का सही उद्धार कर सकती है: मनोज यादव
20 जुलाई को शिक्षा विभाग, बिहार एवं अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 के अन्तर्गत कुल 03 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा में विषयवार उपस्थित अभ्यर्थियों, रिक्तियों एवं सफल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी गई है।