लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आ चुका है। इस बार पिछली बार की तुलना में एनडीए को बिहार में कुल 9 सीटों का नुकसान हुआ है और इसमें सबसे अधिक नुकसान भाजपा को उठानी पड़ी है। इसको लेकर पार्टी समीक्षा बैठक कर रही है। इस समीक्षा बैठक को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने तंज कसा है। उन्होंने भाजपा की समीक्षा बैठक पर कहा कि समीक्षा करने से वोट नहीं मिलते हैं। जनता ने इस बार नरेंद्र मोदी को नकार दिया है।
बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने बीजेपी को घेरा, कहा डबल इंजन की सरकार में ‘मंगलराज’
भाजपा बात बनाकर और जाति धर्म के नाम पर वोट लेना चाहती है जो जनता समझ चुकी है। कितना भी कोशिश कर ले बीजेपी को जनता का वोट नहीं मिलने वाला है बिना काम के। वहीं बिहार के मंत्रियों को जिलों का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर कहा कि देश की जनता ने विपक्ष को मौका दिया है मजबूती से खड़ा होने का। 2025 में इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी। कितना भी कोशिश कर ले इंडिया गठबंधन के विरोधी पक्ष मगर जनता ने 2025 के लिए मन बना लिया है इंडिया गठबंधन के पक्ष में सरकार बनाने का।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कुवैत की घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मगर केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है भारतीयों को विदेश में जाकर नौकरी करने के लिए मजबूर होना। नरेंद्र मोदी जब रोजगार नहीं दे पाए तब भारतीय दूसरे देश में जा कर काम कर रहे हैं।