सीतामढ़ी : चार वर्षो से बंद पड़े सीतामढ़ी जिले का मात्र उद्योग रीगा चीनी मिल के चालू होने के आसार ने एक बार फिर सीतामढ़ी-शिवहर जिले के किसानों के बीच उम्मीद की किरण को जगा दिया है। मिल को बेंगलुरु निरानी शुगर कंपनी ने लिया है। वहीं आज चेयरमैन कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे मरूगेश आर निरानी सीतामढ़ी पहुंचे। जहां सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर उन्होंने आगामी 1 दिसंबर से मिल को चालू करने की इसकी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द से जल्द गन्ना किसानों का भुगतान भी कराएंगे।
रीगा चीनी मिल के नए मालिक निरानी ने कहा कि सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने चीनी मिल को चालू करने की दिशा में पहल की है। अब जल्द ही मिल चालू कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले चार साल से रीगा चीनी मिल बंद है। जिस वजह से लाखों किसान और हजारों कामगार की रोजी-रोटी पर संकट आ गया था। आज मिल के नए मालिक के द्वारा पहली किस्त जमा कर दी गई है। रीगा चीनी मिल चालू होने की उम्मीद को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है।
जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात… कोई रिस्क नहीं लेना चाहती बीजेपी
रीगा चीनी मिल को कई वर्षों के बंद रहने के बाद नया मालिक मिल गया है। कॉर्न स्थित निरानी शुगर्स लिमिटेड ने रीगा शुगर कंपनी लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। फैक्ट्री में 5,000 टीसीडी (टन प्रति दिन) की पेराई क्षमता वाला एक चीनी प्लांट, 45 के टीसीडी (किलो किलो प्रति दिन) की डिस्टिलरी क्षमता और 11 प्लांट का सह-उत्पादन बिजली प्लांट शामिल है। इस बार ई-नीलामी की कीमत 86.50 करोड़ रुपये रही।
बता दें कि इस मिल की पूर्व में तीन बार नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से नीलामी पूरी नहीं हुई। इस बार इसकी सुरक्षित जमा राशि घटाकर 86.50 करोड़ रुपये कर दी गई है। वहीं इससे पूर्व कंपनी निरानी शुगर, बेंगलुरु के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस निरानी की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम रीगा चीनी मिल एवं डिस्टिलरी के हर मशीन की बारीकी से मुआयना की। स्थानीय कर्मचारी और अपने तकनीकी अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसके बाद किसानों, बाजार के दुकानदारों से लेकर छोटे बड़े कारोबारियों के बीच चीनी मिल चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है। मिल के वर्षों से बंद होने के कारण क्षेत्र के हजारों किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। निरीक्षण के उपरांत टीम की संतुष्टि से यह उम्मीद जगी है कि रीगा चीनी मिल चालू होगा और लोगों के आर्थिक हालात बदलेंगे।