बिहार में सत्ता के साझीदार बदलने के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नीतीश कुमार ने तो बस इतना ही कहा कि उधर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए इधर आ गए। साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि क्रेडिट वार चल रहा था। लेकिन दूसरी ओर राजद की ओर से अब नीतीश कुमार पर बयानों के तीर छोड़ने की स्पीड बढ़ती जा रही है। नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार तक बताते रहे राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार क्या हैं और क्या हो गए हैं, इसकी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन अब उनके नाम पर अपने बेटे का नाम कोई नहीं रखेगा।
बिहार में फिर लौटेगी ठंड? बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
राजद विधायक का नीतीश पर बड़ा हमला
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार उधर (एनडीए में) क्यों गए हैं, इसकी चर्चा तो खूब हो रही है। उनका कौन मंत्री फंस रहा था, कौन रिश्तेदार फंस रहा था। इस बात की चर्चा हर दुकान पर हो रही है। नीतीश कुमार को पलटूराम कहा जाता था, लेकिन अब तो वे ऐसा कर दिए हैं कि उनके नाम पर कोई अपने बेटे का नाम भी नहीं रखेगा। आपको बता दें कि नाम नहीं रखने की चर्चा होती है तो पहला नाम जेहन में आता है वो है वीभिषण। रावण के भाई वीभिषण ने राम-रावण युद्ध में राम का साथ दिया था क्योंकि सीता हरण के वे खिलाफ थे। लेकिन भाई का साथ छोड़ने की उन्हें ऐसी सजा मिली कि आज भी कोई उनके नाम पर अपने वंश का नाम नहीं रखता।
वहीं लालू यादव के बाद तेजस्वी यादव की ईडी के सामने पेशी पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि अब सवाल यह है कि भाजपा और एनडीए की सरकार है। यह सरकार चाहती है लोगों को परेशान करना और यही कर रही है। खासकर लालू यादव के परिवार को परेशान किया जा रहा है, जो भाजपा की नीतियों से लड़ते रहे हैं। लेकिन देश दुनिया में जितना समर्थन लालू यादव के पास है, उतना किसी के पास नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि गिरफ्तारी कैसे होगी, पूछताछ होगी और हमारे नेता जवाब देंगे।