बिहार के दरभंगा में शनिवार को आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजद नेता तेजस्वी यादव एवं कांग्रस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों नेताओं को शहजादा बताया, जिसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में अब राजद सांसद मनोज झा और राजद नेता मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है।
तेजस्वी बेरोजगार युवकों की आशा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव हर सभा में नौकरी की बात करते हैं। अगर तेजस्वी यादव पर हमला करना है तो नौकरी पर हमला करें कि हम ज्यादा देंगे। आर्थिक सबलीकरण पर हमला करो कि हम बेहतर करेंगे। ये आप कर नहीं पा रहे हैं फिर यहीं अंट-शंट बचता है। वे (तेजस्वी यादव) बेरोजगार युवकों की आशा हैं, कहो कि हम बड़ी आशा बनेंगे। वह आप (PM मोदी) कह नहीं सकते क्योंकि 2 करोड़ रोजगार की गारंटी पर आप आए थे 20 करोड़ हो गए हैं और आप 2 लाख का भी हिसाब नहीं दे सकते।
PM मोदी के अपने संस्कार हैं
वहीं पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि यह तो PM मोदी के अपने संस्कार हैं कि वे किस नाम और शब्द से किसे संबोधित करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि जिसके बारे में वे इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैं उसने बिहार के नौजवानों को 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
शहंशाह तेरी खैर नहीं
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार के बेरोजगारों को पांच लाख नौकरी दी है, लेकिन देश के शहंशाह शिव तक ही रह गए हैं। बिहार की जनता ने ठान लिया है कि शहजादों से बैर नहीं शहंशाह तेरी खैर नहीं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कितने दिन मुसलमान और पाकिस्तान करेंगे। पीएम को बताना होगा कि 10 वर्षों में क्या काम किया। देश का नौजवान किसान मजदूर सब परेशान है।
बोले आनंद मोहन- इस बार 40 में 40 सीट पर NDA की जीत, इंडी गठबंधन का सूपड़ा होगा साफ़
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा रैली में राहुल-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा था कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।