द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले बांका में इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव ने नामांकन किया। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बांका से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव और निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर झा ने भी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। बता दें कि बांका में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है।
इस दौरान महागठबंधन के बड़े-बड़े नेता नामांकन के लिए बांका पहुंचे और महागठबंधन के नामांकन में शामिल होकर प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम के बाद शहर विजयनगर के पास महागठबंधन के तमाम नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का काफी जन सैलाब देखने को मिला।
समाहरणालय से नामांकन के बाद निकले लोगों की भारी भीड़ जीत के नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करने के बाद जयप्रकाश नारायण यादव ने संसदीय क्षेत्र से लोगों का आशीर्वाद मांगा। तो वही राजद के धौरेया विधायक भूदेव चौधरी, ने जनसैलाब को ही जीत की गारंटी बताया। वहीं राजद के पूर्व बेलहर विधायक का और कटोरिया और बांका के पूर्व विधायक ने इस बार पक्की जीत का दावा किया।