लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों पर आज शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश में औरंगाबाद, गया, जमुई एवं नवादा निर्वाचन क्षेत्र में 7903 बूथ पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
गया में राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ई-रिक्शा से अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी और आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के बीच है। वहीं बिहार के गया लोकसभा अंतर्गत बूथ संख्या 133 पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार वोट डालने पहुंचे। मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे। वह खुद साइकिल चलाकर गया लोकसभा अंतर्गत गया शहर के स्वराजपुरी रोड में स्थित बूथ संख्या 133 पर पहुंचे।
वोट कास्ट करने के बाद सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कमल खिलेगा। प्रथम पेज में होने वाले चारों लोकसभा सीट जीतेंगे। वहीं, साइकिल से आने को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि प्रसन्न भारत हो, प्रसन्न दुनिया और बिहार हो। ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे मंडरा रहे हैं, दुनिया खतरे में है। ऐसे में मोदी जी दुनिया को बचाने में लगे हुए हैं। उनके संदेश -सपने को पूरा करने के लिए मैं साइकिल चलाकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा हूं, ताकि लोगों में एक अच्छा संदेश जा सके। मोदी जी जो चाहते हैं, उसे पूरा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यह भी कहा कि बिहार की चारों लोकसभा सीट एनडीए जीतेगी।
बता दें कि गया लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन छह विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 18 लाख से ज्यादा हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जिला पुलिस की भी तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों बाराचट्टी, शेरघाटी और बोधगया विधानसभा में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान है। गया टाउन, वजीरगंज और बेलागंज विधानसभा में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। यहां मतदानन शाम छह बजे तक है।