बिहार की सारण लोकसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य (RJD Candidate Rohini Acharya) जोर-शोर से जनसंपर्क कर रही हैं। इस दौरान वह इलाके के हर वर्ग के लोगों से गर्मजोशी से मुलाकात कर रही है। रोहिणी INDIA गठबंधन में शामिल राजद के प्रत्याशी के रूप में सारण लोकसभा सीट से 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। रोहिणी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आम लोगों से नामांकन में आने के लिए आग्रह कर रही हैं। रोहिणी आचार्य खालिस भोजपुरिया अंदाज में यह कहते हुए देखी जा रही है कि हम 29 अप्रैल को नामांकन करे जातानी, जईसे हम आपन मां-बाप के सेवा करनी, वैसे ही हम आप सबके सेवा करेब। आप लोग के घर के बेटी बहन बानी, हमरा आशीर्वाद दी। ई बार बेटी के एक मौका दी कि हम आपलोग के सेवा करी।
इतना प्यार मिला दिल भर आया… पिता के रोड शो में उमड़ी भीड़ से गदगद हैं एक्ट्रेस नेहा शर्मा
मकेर प्रखंड में जनसंपर्क
बता दें कि सारण लोकसभा सीट के लिए मतदान 20 मई को होना है। इसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन की शुरुआत होगी। रोहिणी 29 अप्रैल को सारण लोकसभा के लिये राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी। रोहिणी अपने नामांकन के लिए क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनकी ही भाषा में न्योता देती नजर आ रही है। आज उन्होंने सारण के मकेर प्रखंड में जनसंपर्क किया। इस दौरान वह क्षेत्र की बुज़र्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेती हुई दिखीं।
साथ मिलकर सारण का विकास करना है
अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की भी अपील कर दी। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपना भविष्य सुधारना है, तो फिर से तेजस्वी सरकार लाना है, जिसने आपको रोजगार दिया है। उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि साथ मिलकर सारण का विकास करना है। अपने भविष्य को देखते हुए रोजगार वाली सरकार को चुनना है। किसी के झांसे में नहीं आना है। इससे पहले रोहिणी आचार्य ने छपरा नगर निगम क्षेत्र में भी जनसम्पर्क किया था, जहाँ उन्होंने लोगन से कहा था कि अगर अपनी समस्याओं का निदान करना है तो मुझे जिताइए।
जेपी नड्डा ने बताया MISA नाम क्यों पड़ा, लालू की बेटी बोली- इधर उधर की बात कर लोगों को भटका रहे हैं
बता दें कि सारण सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की राजनीतिक कर्मभूमि रही है, मगर, लालू की राजनीतिक कर्मभूमि पर विगत 2 चुनावों से राजद के उम्मीदवार, जिनमें लालू की पत्नी राबड़ी देवी और लालू के समधी चंद्रिका राय भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी से हार चुके हैं। इस बार 2024 चुनाव में लालू ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को राजद प्रत्याशी बनाकर सारण के चुनावी समर में उतारा है।