जन सुराज को लेकर प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) की तरफ से लिखे गए पत्र को लेकर रहस्य और गहरा हो गया है। प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने न केवल कुछ कहने से इंकार कर दिया बल्कि इस संबंध में पूछे जाने पर मीडिया से ही कह दिया कि आपलोग मामले को घुमा रहे हैं, ज्यादा पूछेंगे तो मैं उठकर चला जाउंगा।
दरअसल सोमवार को जगदानंद सिंह प्रदेश राजद कार्यालय में मीडिया से बातें कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया पर ही मामले को घुमाने का आरोप लगा दिया। उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। राजद के लेटर पैड पर लिखे गये इस पत्र की चर्चा राज्य के राजनीतिक गलियारे में हो रही है। इस पर राजद का कोई भी नेता कुछ भी बोलने से बच रहा है।
बीमा भारती के लिए पप्पू यादव ने मांगी माफ़ी… बोले- सूद-ब्याज के साथ मैं करूंगा रुपौली का विकास
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में एक पत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पत्र को जिस लेटर पैड पर जारी किया गया है, उसपर राजद का नाम लिखा हुआ है जबकि हस्ताक्षर के रूप में जगदानंद सिंह का नाम है। इस पत्र में राजद कार्यकर्ताओं, नेताओं से अपील की गयी है कि वह राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रस्तावित पार्टी जन सुराज में शामिल नहीं हो। इतना ही नहीं, पत्र में प्रशांत किशोर का नाम उनके पांडेय टाइटल के साथ लिखा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जन सुराज बीजेपी की बी टीम है।