लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजद की ओर से पोस्टर वार शुरू हो गया है। राजद ने अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है जिसमें बीजेपी को घेरा है। राजद प्रदेश ने पटना में कार्यालय के मुख्य द्वार पर यह पोस्टर लगाया है। राजद ने पोस्टर के माध्यम से कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। राजद ने इलेक्ट्रॉल बांड सहित अन्य मुद्दों पर बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया है साथ ही ED और CBI को बीजेपी का तोता बताया है।
राजद ने एलेक्ट्रोल बॉण्ड को बीजेपी का घोटला बताते हुए पोस्टर में लिखा है कि 30 वैसी कम्पनी जिसपर सी.बी.आई एवं ई.डी. की जाँच चल रही थी उन कम्पनियों ने करीब 335 करोड़ का इलेक्ट्राल बाण्ड भाजपा को दिया और जाँच बंद हो गई। पोस्टर में आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने करोना से लड़ने के लिए एक पीएम केयर फण्ड बनाया, जिसमें 5349 करोड़ सरकारी सांस्थाओं से एवं 4223 करोड़ निजी संस्थाओं द्वारा चंदा दिया गया परन्तु खर्च कर हिसाब मांगने पर कहा गया कि यह आरटीआई से बाहर है।
इसके अलावा राजद ने सड़क घोटला और आयुष्मान कार्ड में भ्रष्टाचार का मामला उठाया है। राजद ने लिखा है कि आयुष्मान योजना में मुर्दों का ईलाज होता है। बता दें कि चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में एसबीआई ने दावा किया कि जिस इलेक्टोरल बॉन्ड का भुगतान किसी पार्टी को नहीं हो पाया, उसकी रकम पीएम रिलीफ फंड में जमा कर दी गई है। इसी को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। यह भी बता दें कि पीएम रिलीफ फंड कोरोना के समय पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर से बनाया गया था।