पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) पर शनिवार की शाम पटना के मसौढ़ी में हुए हमले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने रामकृपाल यादव के ऊपर हुए हमले के लिए RJD को दोषी ठहराया है। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस की।
उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू के परिवार ने अराजकता का परिचय दिया है। पूरे चुनाव के दौरान यह परिवार गुंडागर्दी पर उतर गया है। हिंसा के बलपर चुनाव जीतना चाहते है। लालू के गुंडों ने राम कृपाल पर फायरिंग की जो लोक तंत्र के लिए काला अध्याय है।
रामकृपाल यादव पर हमले को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय… गोली-बम चलाना लालू राज्य में आम बात है
उन्होंने इलेक्शन कमीशन से आग्रह किया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाई करे। हमारे कई लोग अस्पताल में भर्ती है और रामकृपाल घटना के बाद भी शांति का आह्वाहन कर रहे थे। आज भी लालू यादव नहीं बदले, लालू का मतलब गुंडागर्दी भ्रष्टाचार है। सभी नेता घायल कार्यकर्ताओं को देखने जाएंगे।
जहां-जहां कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट और फायरिंग की गई है, वहां वहां मुक्कमल कार्रवाई करने का अनुरोध पुलिस से किया गया है। उन्होंने कहा कि सारण में रोहणी आचार्य अगर नहीं गई होती तो घटना नहीं हुई होती। ठीक उसी तरह रेखा पासवान अगर बूथ पर नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती।