चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर BJP के साथ होने का दवा किया था। जिसके मुताबिक भाजपा और जदयू पूरी तरह अलग नहीं हुए हैं। अब इस दावें पर JDU और RJD ने PK पर जोरदार हमला बोला है। RJD प्रवक्ता ने यह तक कह दिया कि प्रशांत किशोर कौन है। इसके साथ ही मदन सहनी और शिला मंडल ने भी PK के खिलाफ बयान दिया।
‘भाजपा के साथ जदयू का संबंध अब भी एक सिरे पर जुड़ा है’
विजेंद्र प्रसाद और RJD प्रवक्ता ने PK को राह चलता लोग बताया
उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह से प्रशांत किशोर के ऊपर पूछे गए सवाल पर साफ कहा कि किसी भी राह चलते इंसान के बारे में पूछेगे, तो हमे क्या पता होंगा। वही बिहार समाज कल्याण विभाग के मंत्री, मदन सहनी ने कहा कि जो बातें प्रशांत किशोर कह रहे हैं, वह नीतीश कुमार के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए कहा है। मदन सहनी ने यह तक कह दिया कि PK खुद केवल पैसे की राजनीति करते है। जिस दल से उन्हें पैसा मिलेगा। वह वही चले जाएगे।
मदन सहनी और शिला मंडल का पलटवार
मदन सहनी ने प्रशांत के पद यात्रा पर कहा कि हम लोग तो नहीं जानते कि वह कहां-कहां घूम रहे हैं और उनके साथ लोग भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसीलिए कुछ से कुछ बयान दे रहे हैं, और अपना काम चला रहे हैं प्रशांत किशोर। वही बिहार परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की वह किस इंस्टिट्यूट से पढ़े हैं। हम लोग पूरी तरह एक जुट है। साथ ही नई सरकार पर दावा करते हुए शिला मंडल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बहुत अच्छे से चल रही है।