महागठबंधन में सीट बंटवारे पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है। राजद द्वारा लोकसभा प्रत्याशी को सिंबल दिए जाने पर कांग्रेस के एतराज पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जरूरत से ज्यादा सीट मांग रही है, जिस कारण से सीट बटवारे में दिक्कत सामने आ रही है।
शिवानंद तिवारी ने साफ़ कह दिया है कि महागठबंधन में सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत दल राजद है। राजद के सहारे ही कांग्रेस को लोकसभा चुनाव निकालना है। राजद के कंधे पर ही महागठबंधन को बिहार में जीत दिलाने का जिम्मेदारी है। सहयोगी दल चाहे माले हो या कांग्रेस अपने जन आधार को देखकर ही सीट मांगे।
राजद द्वारा उम्मीदवारों के टिकट बांटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद ने महागठबंधन के सहयोगी दलों से उम्मीदवारों की जानकारी मांगी थी मगर नहीं दिया। जब महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने राजद को उम्मीदवारों की जानकारी नहीं दी तब लालू यादव ने सिंबल बांट दिया। दिल्ली में सभी लोग गए हैं इस विषय पर बात करने के लिए।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा सहयोगियों की सहमती के बगैर दर्जन भर सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। जिससे कांग्रेस की नाराज़गी भी सामने आई थी। कांग्रेस की परंपरागत सीट औरंगाबाद पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा अपनी पार्टी के अभय कुशवाहा को सिंबल दिए जाने के बाद नाराजगी देखी जा रही है।
इस सीट को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के समर्थकों में नाराजगी है। पूर्णिया सीट पर भी RJD और कांग्रेस के बीच ठन गई है। क्योंकि कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट पर अपना दावा ठोक दिया है। पप्पू यादव ने साफ कह दिया है कि वो किसी भी हालत में पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई।