बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर कई लड़कियों के यौन शोषण करने के मामले में राजद का बयान सामने आया है इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा यह हमेशा होता रहेगा। हमारे यहां कुछ राजनीतिक लोग हैं जो लड़कियों की आपूर्ति करने में लिप्त हैं। वो कभी सांसद बन जाते हैं, कभी बिहार के मंत्री बन जाते हैं इनका काम सप्लाई करना और महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करना है। ये सब इनके इशारे पर होता है, कौन बनाता है फर्जी कंपनियां? इस पर भाई विरेंद्र ने कहा कि कि फर्जी कंपनी वही बनाता है जो राज्य सभा में जाता है बिहार के मंत्री बनाते हैं, उनका कोई सर जमीन नहीं है बिहार सरकार उन्हें राज्य सभा भेजती है, विधानपरिषद भेजती है। बिहार के मंत्री बनाती है जब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा, तो वे चीजों का खुलासा करेंगे।
जनसुराज पार्टी का कब होगा औपचारिक गठन, प्रशांत किशोर ने बता दी फाइनल डेट
मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों का रे’प
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर कई लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। जहां एक चिटफंड कंपनी के निदेशक और उसके दरिंदों पर कई मासूम लड़कियों को जाल में फांसने और उनका यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इन सभी लड़कियों को नौकरी देने के नाम पर फंसाया जाता फिर इन्हें बंधक बनाकर रेप किया गया। विरोध करने पर सिगरेट से भी जलाया जाता था इस मामले का खुलासा तब हुआ तब आरोपियों के चंगुल से बचकर कोर्ट पहुंची एक पीड़िता ने बताया। युवती ने प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद कोर्ट ने फर्जी कंपनी के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा। केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली लड़कियों को खासतौर पर फर्जी कंपनी( DVR) में नौकरी देने के नाम पर फंसाया जाता है औऱ उन्हें 50 हजार रुपये तक सैलरी का लालच दिया जाता है और वहां उनका शोषण किया जाता है, जिसका वीडियो भी बनाया जाता है।तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे इंटरनेट मीडिया पर डालने की बात बताकर ब्लैकमेल भी किया जाता था। लड़कियों को आपस में बात करने की इजाजत नहीं होती। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर भाई की हत्या और अपहरण तक की धमकी दी जाती है। उन्हें नशा कराया जाता है।
फिलहाल नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी देने का झांसा देकर किशोरियों और युवतियों के साथ मारपीट कर यौन शोषण के मामले में पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। छपरा के मसरख थाना क्षेत्र की युवती के परिवाद पर FIR दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सुपौल के मो. इरफान, सिवान के तिलक सिंह, पूर्णिया के अहमद रजा, गोपालगंज के हरेराम राम, यूपी नोएडा के मनीष सिन्हा, मोतिहारी के एनामुल अंसारी समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन सभी के मोबाइल का डिटेल निकाला जा रहा है।