बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दरभंगा दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि AIIMS चालू हो चुका है। आज प्रधानमंत्री खुद आकर देख लें कि क्या स्थिति है। हम जब राज्य सरकार में थे तब DMCH की शुरुआत हमने कर दी थी और भारत सरकार को जमीन भी दे दी थी। PM आ रहे हैं तो बताएं कि दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी में 15 साल से NDA के सांसद हैं तो उन सांसदों ने इन इलाकों को लिए क्या काम किया? तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी एक भी वादा पूरा नहीं किये। छपरा में चीनी मिल खुलवाने को बोले थे, वो भी नहीं खुलवाए।
संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, लगाया बड़ा आरोप
पीएम मोदी को जमकर घेरा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी शनिवार को दरभंगा में बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव भी मिथिलांचल में जोर-शोर से महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दरंभगा में पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार के दौरान हम लोगों ने दरभंगा एम्स के लिए जमीन दी। इसके साथ ही डीएमसीएच का विस्तार करने का भी फैसला लिया। इसे पीएमसीएच की तर्ज पर 2500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी बनाया जा रहा है।
नालंदा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका, तीन मजदूर जख्मी
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए कि पूर्व में जो भी सरकारें रहीं, हमेशा दरभंगा एम्स को लेकर कंफ्यूजन बनाए रखा। पहले डीएमसीएच में ही एम्स को जगह दे दी गई। मगर आरजेडी के सत्ता में आने के बाद डीएमसीएच से हटकर अलग से एम्स के लिए जगीन दी गई। लेकिन वहां के सांसद गड़बड़ कर रहे हैं अभी तक कोई काम नहीं हो पाया।