उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल बिहार में दो जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि जो राम को लेकर आए हैं, उन्हें हम लाएंगे। आप सभी भगवान राम के दर्शन करने आएं। हम सारी व्यवस्था । इस के साथ ही उन्होंने राजद के कार्यकाल पर भी निशाना साधा। अब उनके इस बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है।
बुलडोजर राज कायम कर दिया
योगी आदित्यनाथ के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वे(योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए। कोई योगी जी से पूछकर रामभक्त बनेंगे, पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या नहीं।
‘लालू जी के जालीदार टोपी में इतने छेद है कि कोई वोट उसमें नहीं टिकेगी’
राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी है। वे (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में तो रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया। अब वो यूपी की जनता का विश्वास खो दिए तो बिहार आ कर सियासत चमका रहे हैं, नफरत फैला रहे।
‘तेजस्वी यादव अपनी चिंता करें, 4 जून के बाद भारत रहेंगे या सिंगापुर जाएंगे…’
बता दें कि कि कल की जनसभा में यूपी के सीएम ने ये भी कहा कि हम सभी अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की तरफ बढ़ गए हैं। कृष्ण-कन्हैया के काम को आरजेडी नहीं कर सकती। आरजेडी और कांग्रेस की सरकार ने बिहार में क्या किया। आरजेडी एक बार फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है। वो चाहते हैं कि अंधेरा रहे।