लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद RJD की एक बड़ी बैठक हो रही है। 20 जून से शुरू हो रही यह बैठक दो दिनों की है। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत दूसरे प्रभारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने कहां बेहतर किया और कहां चूक हुई, इस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी, इस पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
2019 के लोकसभा चुनाव में राजद का कोई उम्मीदवार जीत नहीं सका था। पूरे पांच साल राजद लोकसभा से गायब रहा। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में राजद के 4 सांसद जीते हैं। लोकसभा सत्र के दौरान पार्टी के संसदीय दल के नेता का चुनाव भी करना होगा। 2024 के चुनाव में जिन सदस्यों ने चुनाव जीता है उनमें मीसा भारती, सुरेंद्र यादव, सुधाकर सिंह और अभय कुशवाहा शामिल हैं। इसमें मीसा भारती को छोड़कर किसी के पास संसदीय कार्य का अनुभव नहीं है। सुरेंद्र यादव और सुधाकर सिंह राज्य में विधायक और मंत्री जरुर रहें हैं लेकिन संसद में उनकी एंट्री अभी हुई है। जबकि अभय कुशवाहा भी विधायक रहे हैं और पहली बार ही संसद पहुंचे हैं। जबकि मीसा भारती पिछले 8 वर्षों से राज्यसभा की सदस्य हैं और इस बार लोकसभा चुनाव जीती हैं। ऐसे में संभावना है कि लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती को लोकसभा में राजद संसदीय दल का नेता घोषित कर सकते हैं।
इसके अलावा राजद अगले साल यानि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा के लिए क्या करेगा, इस पर भी इस बैठक में विचार हो सकता है। हालांकि उससे पहले झारखंड विधानसभा का भी चुनाव है, जहां राजद अभी सत्तारुढ़ गठबंधन का हिस्सा है।