पटना में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने 1,14,138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर नियुक्ति पत्र बांटा और कहा कि उनसे गलती हो गई, अब वे इधर-उधर नहीं जाएंगे। फिलहाल अब इसे लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है, RJD ने इसे लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे।
गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘अब बस इंतजार कीजिए, अगले महीने देखिए बिहार में क्या होगा।’ दरअसल भाई वीरेंद्र का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब 2 दिन बाद बिहार में भी चार सीटों पर हुए उपचुनाव और झारखंड और महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है।
इधर पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि ‘इससे पहले भी कई विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर भारतीय जनता पार्टी कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रही है। ऐसा हो भी सकता है क्योंकि सीएम कई बार मंचों से माफी मांगते नजर आए हैं। अब भाई वीरेंद्र के इस दावे में कितना दम है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा।’