आज राष्ट्रीय जनता दल के राज कार्यालय के कर्पूरी सभागार में तीन बार के विधायक और लोजपा के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
टेस्ट में फेल हुई पतंजलि की सोन पापड़ी, मुश्किल में बाबा रामदेव
‘सतीश ने सोशल जस्टिस की लड़ाई लड़ी थी‘
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा सतीश जी से सभी परिचित हैं और इन्होंने सोशल जस्टिस की लड़ाई मजबूती से लड़ी। और ये कुर्मी चेतना महारैली करके जो पहचान बनी थी और इन्होंने जो अपने उर्जा से जो अर्जित की थी उस पर कब्ज़ा नीतीश कुमार ने जमा लिया।
इन्होनें आगे कहा कि दंगाई और उन्मादी समझ रहे हैं कि वह बिहार पर कब्जा कर लेंगे, तो वह गलतफहमी के शिकार है बिहार में तेजस्वी यादव ने जिस मजबूती के साथ नफरत के खिलाफ नौकरी और रोजगार के राजनीति को मजबूती प्रदान की, और गरीबों के सम्मान अधिकार के लिए जो काम किया हैं अब जनता तेजस्वी के साथ है।
‘जनता तेजस्वी के साथ है‘
इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर मनोज कुमार झा ने कहा कि पीएम बार-बार बिहार इस कारण आ रहे हैं कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो नौकरी और रोजगार नौजवानों को दिए हैं, और 24 जन वचन के माध्यम से आगे भी अपने संकल्प को पूरा करने का जो जन वचन दिया है, उसके कारण बेचैनी में लोग हैं और कहीं ना कहीं उनको इस बात का एहसास है कि जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी प्रसाद यादव को मिला है और बिहार के लोग कह रहे हैं नौकरी मतलब तेजस्वी।