कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मरने वालो में वैशाली जिले के फहीमुल नासिर भी हैं, जो टनल निर्माण साइट पर सेफ्टी मैनेजर के तौर पर तैनात थे। इस आतंकी हमले में फहीमुल के साथ बिहार के 3 अप्रावासी श्रमिकों की मौत हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM Nitish Kumar) ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है।
बिहार के नेताओं की सुरक्षा अपग्रेड, हिंदू बयान वाले सांसद की सिक्योरिटी भी बढ़ी
लेकिन मुआवजे की राशि देख RJD भड़क गई है। RJD विधायक मुकेश रौशन ने नीतीश कुमार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क हादसे में मरने वालों को सरकार 5 लाख की मदद देती है, तो आतंकी हमले में मरने वालों को बिहार सरकार ने आखिर किस नीति के तहत सिर्फ 2 लाख की मदद का ऐलान किया है। सरकार आतंकी हमले में मरने वालों के साथ भेदभाव क्यों कर रही है। सरकार जो मुआवजा दे रही है वह कम है। उनके परिवार को कम से कम 50 लाख रुपया मुआवजा मिले।
बता दें कि वैशाली के फहीमुल नासिर का शव आज सुबह-सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन दिखा। परिजनों से मिलने स्थानीय विधायक मुकेश रौशन पहुंचे और मृतक को श्रद्धांजलि दी। लेकिन श्रद्धांजलि के बाद विधायक भड़के दिखे और नीतीश कुमार को घेरते दिखे। RJD विधायक मुकेश रौशन ने श्रमिकों के पलायन का सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि जो आदमी बिहार से कश्मीर कमाने गया, इकलौता परिवार का कमाने वाला था, उसको 2 लाख देना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि लोग मज़बूरी में पलायन करते हैं, दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं, और अगर आतंकी हमले में मारे जाते हैं तो सरकार भी उनके साथ गलत करती है।