बिहार में सत्ता पलट का खेल पूरा होने के बाद अब राजद एनडीए पर हमलावर है। संयोग यह रहा कि राजद के सुप्रीमो को ठीक उसी दिन ईडी के सामने पेश होना पड़ा, जिसके एक दिन पहले उनकी पार्टी सत्ता से बाहर हुई। लालू यादव के साथ ईडी दफ्तर में उनकी बेटी मीसा भारती, एमएलसी सुनील कुमार सिंह समेत दर्जनों राजद समर्थक पहुंचे। यहां सुनील सिंह ने नीतीश कुमार और भाजपा दोनों पर न-न कहते हुए भी जमकर हमला किया।
“नीतीश लोकसभा चुनाव के डर से भागे, भाजपा विधानसभा चुनाव में भुगतेगी”
मीडिया ने जब सुनील सिंह से अलग अलग मुद्दों पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बचने का प्रयास किया। सुनील सिंह ने कई बार कहा कि मेरे नेता तेजस्वी यादव ने जो बोल दिया है, उसके बाद अभी कुछ बोलने को नहीं है। वे अभी कुछ नहीं बोलेंगे। सुनील सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें बोलना होगा तो वे विधानमंडल के सत्र में बोलेंगे और सबके सामने बोलेंगे।
हालांकि न-न कहते हुए सुनील सिंह ने कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ईडी जैसी संस्थाएं भाजपा के लिए उनके हार्डकोर वर्कर से ज्यादा बेहतर काम कर रही है। ईडी के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स से ज्यादा बेहतर काम कर रही है।
वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने पर सुनील सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि उनका दम घुट रहा था। लेकिन उनका पहले भी कितनी बार दम घुटा है, आगे कितनी बार घुटेगा, इस पर व्यू तो कोई रिक्शा ठेले वाला देगा। महिलाओं से पूछा जाए कि उनके लिए उनका व्यू क्या है। हम उनके गुणों की विवेचना विधान परिषद में सबके सामने करेंगे।